budh mantra – KyuKyaKaise https://kyukyakaise.com Fri, 19 Feb 2021 11:54:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.6.4 बुध मंत्र – budh mantra https://kyukyakaise.com/budh-mantra/ https://kyukyakaise.com/budh-mantra/#respond Fri, 19 Feb 2021 11:53:30 +0000 https://kyukyakaise.com/?p=702 budh mantra : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध गृह को मानसिक तनावों से राहत दिलाने वाले और याददाश्त को तेज या बढ़ाने वाले ग्रह के रूप में माना जाता है| किसी भी इंसान की कुंडली में बुध शुभ और मजबूत स्तिति में होता है तो ऐसे इंसान का दिमाग तेज होने लगता है और उस इंसान के बिजनेस और लेन-देन में भी लाभ प्राप्त होने लगता है|

वैसे तो बुध ग्रह को शांत और शुभ ग्रह माना जाता है लेकिन जब यह किसी क्रूर ग्रह के संपर्क में आ जाता है या कमजोर स्थिति में होता है तो इंसान के लिए अशुभ  या हानिकारक स्थिति उत्पन्न कर देता है। किसी भी इंसान की कुंडली में जब बुध ग्रह खराब स्थिति या कमजोर होता है तो इंसान को त्वचा से सम्बंधित परेशानी और शिक्षा में एकाग्रता की कमी इत्यादि परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है|

दूसरी तरफ जब बुध ग्रह मजबूत या अच्छी स्थिति में होता है तो इंसान का दिमाग तेज होने के साथ साथ उसे व्यापार और शिक्षा में भी लाभ प्राप्त होता है। अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है तो आपको बुध मंत्र का जाप नियमित रूप से करना चाहिए,ऐसा करने से बहुत जल्द बुध ग्रह शुभ या मजबूत स्थिति में पंहुच जाता है| बुध मंत्र निम्न प्रकार है –

 

budh mantra

बुध मंत्र – budh mantra

ॐ बुं बुधाय नमः

video – budh mantra

]]>
https://kyukyakaise.com/budh-mantra/feed/ 0