shabar mantra : गुरु गोरखनाथ के बारे में सभी जानते है, गुरु गोरखनाथ ने ही शाबर मंत्रो को देहाती भाषा में लिखा और उनके फायदों के बारे में बताया है| ऐसा माना जाता है की जितने भी शाबर मंत्र गुरु गोरकनाथ जी ने बताएं है वो सभी उन्होंने खुद सिद्ध भी किए है| वैदिक और बीज मंत्रो के मुकाबले शाबर मंत्र जल्दी और ज्यादा असरदायक माने जाते है| शाबर मंत्रो का उपयोग वशीकरण, शत्रु विनाश, रक्षा करना, भूत-प्रेत दूर भगाना, झाड़ा लगाना, रोग दूर करने के साथ साथ और बहुत सारे कार्यों को पूर्ण करने के लिए उपयोग होते है|
वैदिक मंत्र में आप भगवान से केवल प्रार्थना या अरदास कर सकते है, भगवान को बाध्य नहीं कर सकते है दूसरी तरफ शाबर मंत्रो का का उपयोग करने के बाद आप दुहाई देकर या कठोर वचन के द्वारा बाध्य करके आप अपना कार्य सिद्ध करवा सकते है| गुरु गोरकनाथ ने ऐसे बहुत सारे शाबर मंत्रो की रचना और सिद्ध किए जो हनुमान जी को समर्पित है|
आज हम आपको हनुमान जी का वह शाबर मंत्र बताने जा रहे है, जिसके उपयोग से आपके जीवन कष्ट समाप्त हो जाएंगे और आपका जीवन सुखमय हो जाएगा, आप इस मंत्र का इस्तेमाल दूसरो की भलाई के लिए भी कर सकते है| हनुमान जी का शाबर मंत्र (shabar mantra) निम्न प्रकार है –
शाबर मंत्र – shabar mantra
“ॐ नमो भगवते, चिंतामणि हनुमान
अंग – शूल , अति – शूल
कटि – शूल , कुक्षी – शूल
गुद – शूल , मस्तक – शूल
सर्व – शूल , निर्मूलय
निर्मूलय , कुरु -कुरु स्वाहा ||”
video – shabar mantra