हनुमान गायत्री मंत्र – hanuman gayatri mantra

hanuman gayatri mantra : हनुमान जी को सबसे बलशाली भगवान के रूप में भी जाना जाता है,हनुमान जी के लिए असंभव कुछ नहीं था| इसीलिए जो भी इंसान हनुमान जी की  सच्चे मन से आराधना करता है उसे हनुमान जी असंभव काम को संभव बनाने की शक्ति प्रदान करते हैं। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त थे और उन्हें बजरंगबली,पवनपुत्र,अंजनिपुत्र इत्यादि नमो से जाना जाता है|

पुराणों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई सारे मंत्र बताए गए हैं लेकिन हनुमान गायत्री मंत्र और मंत्रो से अपना अलग महत्व रखता हैं। आप जानते ही होंगे की गायत्री मंत्र का जाप करने से इंसान ज्ञान की प्राप्ति होती है उसी तरह अगर कोई इंसान हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करता है तो उसे मानसिक शांति के साथ साथ आत्मविश्वास भी प्राप्त होता है|

अगर आपके जीवन किसी प्रकार का तनाव या चिंता है तो हनुमान गायत्री मंत्र आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है| अगर आपको अकारण लगने वाला डर और घबराहट जैसी परेशानी हो रही है तो आपको नियमित रूप से हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए, इस मंत्र के जाप से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते है और जाप करने वाले इंसान को बल और आत्मविश्वास पर्दान करते है| हनुमान गायत्री मंत्र निम्न प्रकार है –

hanuman gayatri mantra

हनुमान गायत्री मंत्र – hanuman gayatri mantra

ॐ अंजनिसुताय् विद्महे, वायुपुत्राय् धीमहि तन्नो मारुतिः प्रचोदयात्।

video – hanuman gayatri mantra

Must Read

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here