गणेश मंत्र – ganesh mantra

ganesh mantra : गणेश भगवान को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश अपने भक्तो का खासतौर पर ख्याल रखते है| गणेश भगवान को उनके पिता से वरदान प्राप्त हुआ था की इस संसार में किसी भी देवी देवता की पूजा से पहले उनका नाम लिया जाएगा, गणेश की पूजा के बाद ही अन्य भगवानो की पूजा होगी|

गणेश भगवान सर उनके पिता शंकर भगवान ने काट दिया था उसके बाद माता पार्वती की प्राथना करने पर उन्होंने एक हाथी के बच्चे का सिर गणेश भगवान के लगा कर उन्हें पुनः जीवित कर दिया था, हाथी का सिर होने की वजह से उन्हें गजानन के नाम से भी जाना जाता है| हिन्दू धर्म में किसी भी काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा होती है, गणेश जी की चालीसा पड़ने से इंसान के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है|

बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है, बुधवार के दिन सुबह स्नान करके सच्चे मन और सच्ची श्रद्धा से गणेश चालीसा पड़ने से भगवान गणेश बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और भक्तो के जीवन में आने वाले सही कष्टों को हर लेते है और उनका जीवन सुखमय और वैभवशाली बना देते है| गणेश मंत्र (ganesh mantra) निम्न प्रकार है –

ganesh mantra

गणेश मंत्र – ganesh mantra

“ऊँ गं गणपतये नम:”

 

video – ganesh mantra

Must Read

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here