हनुमान मंत्र – hanuman mantra

hanuman mantra : हनुमान जी को सबसे बलशाली भगवान के रूप में जाना जाता है| हनुमान जी ही थे जिन्होंने अकेले सात समुद्र पार लंका में जाकर सीता माता का पता लगाया था और लंका को भी जला दिया था| उसके बाद रावण से युद्ध करते वक़्त जब लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए थे तब उन्हें केवल संजीविनी बूटी से ही जीवित किया जा सकता था तब केवल एक रात का समय था और हनुमान जी ने रात बीतने से पहले संजीविनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राणो की रक्षा की थी|

संसार में हनुमान जी जितना ताकतवर शायद ही कोई हो, हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है| हनुमान जी के पिता का नाम भगवान पवन देव और माता का नाम अंजनी था इसीलिए उन्हें पवनपुत्र और अंजनीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है| हनुमान चालीसा पड़ने से आपके जीवन की सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है,हनुमान जी के नाम से भूत प्रेत भी डरकर भाग जाते है|

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है इसलिए मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा सच्चे और पवन मन से पड़ने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते है और आपके जीवन के सभी कष्टों को दूर करके जीवन में खुशियाँ ला देते है| हनुमान मंत्र (hanuman mantra) निम्न प्रकार है –

hanuman mantra

हनुमान मंत्र – hanuman mantra

  1. ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा.
  2. ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
  3. हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र: ‘नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा.’

 

video – hanuman mantra

Must Read

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here